कूचबिहार हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, मतदान पर लगाई रोक

पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार जिले के सीतलकुची में बूथ संख्या 126 नंबर मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई है। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, आयोग ने फिलहाल वहां पर मतदान को रोक दिया है।

आयोग ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य प्रवक्ता सेफाली शरण ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बंगाल के लिए नियुक्त किए गए विशेष पर्यवेक्षक की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के 126 नंबर मतदान केंद्र पर फिलहाल मतदान प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से शाम 5.00 बजे तक इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़ें: कूचबिहार हिंसा को लेकर एडीजी ने दी जानकारी, बताई गोलियां चलने की असली वजह

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पहली बार मतदान करने पहुंचे एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव फैल गया था जिसके बाद हालात को संभालने पहुंची पुलिस और सीआईएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को घेरकर गांव वालों ने हमला कर दिया था जिसके बाद सुरक्षाबलों को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है।