पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जोरों-शोरों से चल रही है। सभी राजनीतिक दल इस चुनावी महासंग्राम में अपना राजनीतिक अस्तित्व मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं। अभी तक बताया जा रहा था कि यह चुनाव अप्रैल-मई में होंगे, लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है, जिससे चुनावी तैयारियों में जुटे दलों को झटका लग सकता है। दरअसल, उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव आयोग जल्द ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
चुनाव आयोग ले सकती है बड़ा फैसला
दरअसल, पश्चिम बंगाल में मई के महीने में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं होनी है। इसी वजह से चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द करने की योजना बना रहा है। चुनाव आयोग चाहता है कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव मई में होने वाली 10वीं-12वीं कक्षा की परिक्षाओं से पहले, 5 मई तक संपन्न हो जाएं। इसी वजह से इन चुनाव की तारीखों का ऐलान फरवरी के पहले सप्ताह में किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 में खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें : मोदी के दौरे से पहले बीजेपी का बड़ा खुलासा, ममता को मिल रहे झटकों की बताई वजह
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर चुनाव आयोग इस दिशा में कदम उठाती है तो यह कई राजनीतिक दलों पर बड़ा झटका होगा। दरअसल, कई राजनीतिक दल अभी अपनी सियासी रणनीति बनाने में ही जुटी हैं। उनकी तैयारी मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए है. ऐसे में अगर यह चुनाव पहले हो गए तो उनकी तैयारियां अधूरी रह सकती हैं।