प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा, देश में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा, पहले की सरकारों ने कैसे पंचायतों से भेदभाव किया और उनसे उल्टा कैसे हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं, ये देश के लोग देख रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 2014 से पहले 10 साल में केंद्र सरकार की मदद से 6000 के आसपास पंचायत भवन बनाए गए थे। हमारी सरकार न 8 साल में 30,000 से ज्यादा नए पंचायत भवन बनवाए हैं। ये दिखाता है कि हम गांव के लिए कितने समर्पित हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने, इस दौरान ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखी। इससे पहले पीएम मोदी ने एसएएफ मैदान में विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।
गांव और शहरों की खाई को खत्म कर रही सरकार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम पंचायतों की मदद से गांवों और शहरों के बीच की खाई को लगातार कम कर रहे हैं। डिजिटल क्रांति के इस युग में पंचायतों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा, आज ई-ग्राम स्वराज-जेम इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी।
यह भी पढ़ें: अब महिला पहलवानों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, WFI चीफ के खिलाफ FIR की मांग
‘विकास की ओर से साझे कदम‘ की हुई शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की ओर से साझे कदम अभियान का शुभारंभ भी किया। इस अभियान का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करना है। इसके अलावा पीएम मोदी पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज, जीईएम पोर्टल का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को 35 लाख स्वामित्व कार्ड भी सौंपें। इन कार्ड को सौंपने के साथ ही देश में स्वामित्व योजना में लगभग 1 करोड़ 25 लाख संपत्ति कार्ड वितरित किए जा चुके होंगे।