लखनऊ। ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्क, नो-पार्किग में खड़े वाहनो के विरूद्ध एमबी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की।

इस दौरान अटल चैIक से मवईया तिराहे तक मवईया तिराहे से शहीद पथ मोड़ तक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों क्रेन की मदद से मुख्य मार्गो पर अवैध पार्क, नो-पार्किग में खड़े वाहनों के विरूद्ध चेकिग करते हुये नो-पार्किग में कुल-1013 ई चालान किये गये।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine