पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में जारी सियासी युद्ध के बीच बीजेपी के कद्दावर नेता और नंदीग्राम विधानसभा सीट से प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक बार फिर तगड़ा वार किया है। दरअसल, नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी से प्रतिद्वंदिता कर रहे शुभेंदु ने शुक्रवार को आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए ममता पर दोधारी तलवार चलाई है।

शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर लगाए गंभीर आरोप
शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी यह पसंद नहीं कर रही हैं कि पश्चिम बंगाल में चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हो। कुछ ‘घुसपैठियों और पाकिस्तानियों’ का उपयोग करते हुए उम्मीदवारों को रोका जा रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि साल 2019 में भी उन्होंने (ममता बनर्जी) दावा किया था कि वह केंद्र से भाजपा को हटा देगी।
यह भी पढ़ें: बंगाल: चुनाव आयोग के दर पहुंचा तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, उठाया बड़ा मुद्दा
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हुए थे। इसमें भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए थे। उसके बाद तृणमूल ने भी बयान जारी कर भाजपा पर तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine