लखनऊ। नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 जालसाज चढ़े कमिशनरेट पुलिस के हत्थे। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों ने जन कल्याण नेशनल स्काउट कमेटी बना कर निकाला था गाइड कैप्टन के पद का इस्तेहार।
लाखों की रकम ऐंठने वाले जालसाजों को हुसैनगंज पुलिस ने डीसीपी सेंट्रल सोमेंद्र वर्मा और एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिंह के निर्देश पर माल एवेन्यू से किया गया गिरफ्तार। एसीपी हज़रतगंज राघवेंद्र मिश्र के नेतृत्व में इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट को पुलिस टीम के साथ मिली यह कामयाबी। आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज व मोहर समेत अन्य सामान बरामद किया गया।

Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine