स्विट्जरलैंड जाते वक्त डोनाल्ड ट्रंप के विमान में आई खराबी, इस जगह पर लैंड कराया गया Air Force One

न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान Air Force One में तकनीकी खराबी के चलते यह विमान DC के जॉइंट बेस एंड्रयूज में इमरजेंसी लैंड कर गया। यह घटना तब सामने आई जब ट्रंप स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो रहे थे। एपी की रिपोर्ट के अनुसार विमान में इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम दर्ज की गई, जिसे मामूली बताया जा रहा है।

टेकऑफ के 1 घंटे बाद ही वापस लौटे विमान
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप का विमान मंगलवार शाम को स्विट्जरलैंड की ओर उड़ान भरने के बाद लगभग एक घंटे में ही जॉइंट बेस एंड्रयूज वापस लौट आया। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि टेकऑफ के बाद क्रू ने विमान में इलेक्ट्रिकल समस्या देखी और सुरक्षा को देखते हुए वापस लौटने का फैसला लिया गया।

दूसरे विमान से दावोस जाएंगे ट्रंप
विमान में मौजूद एक रिपोर्टर ने बताया कि टेकऑफ के तुरंत बाद प्रेस केबिन की लाइटें कुछ समय के लिए बंद हो गई थीं। हालांकि इस बारे में तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, लेकिन लगभग 30 मिनट बाद विमान के वापस लौटने की जानकारी सामने आई। अब ट्रंप दूसरे विमान में सवार होकर दावोस (World Economic Forum) के लिए अपनी यात्रा जारी रखेंगे।

Air Force One क्यों खास है?
अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान Air Force One दुनिया का सबसे सुरक्षित और हाईटेक एयरक्राफ्ट माना जाता है। पिछले करीब 40 साल से दो ऐसे विमान राष्ट्रपति की यात्रा के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। बोइंग इस विमान को बदलने पर काम कर रही है, लेकिन प्रोजेक्ट में कई बार देरी हो चुकी है। इस विमान को राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए कई इमरजेंसी फीचर्स से लैस किया गया है, जिनमें रेडिएशन शील्डिंग, एंटी-मिसाइल टेक्नोलॉजी और उन्नत कम्युनिकेशन सिस्टम शामिल हैं। ताकि राष्ट्रपति कहीं भी हों, वे सेना और प्रशासन के संपर्क में बने रहें और जरूरी आदेश जारी कर सकें।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...