
मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क एफएमसीजी और आईटी शेयरों के समर्थन के दम पर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 94.71 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 25.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 11,247.50 पर बंद हुआ।
आज 1196 शेयर बढ़त के साथ, 1370 शेयर गिरावट के साथ और 151 शेयर अपरिवर्तित रहे। वहीं, निफ्टी पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी, टेक महिंद्रा, नेस्ले और डॉ. रेड्डीज लैब्स टॉप गेनर रहे, जबकि बीपीसीएल, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहे।
आईटी और एफएमसीजी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए , जबकि धातु, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवीजन में गिरावट आई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine