टप्पेबाजी की अभी तक आपने कई घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना से रूबरू कराते हैं जिससे आप स्तब्ध रह जाएंगे। दरअसल, इस बार टप्पेबाजी का शिकार कोई किसान या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं, बल्कि लन्दन से डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले डॉ लईक खान हुए हैं। उन्हें एक अनजान व्यक्ति ने ढाई करोड़ रुपये में अलादीन का चिराग बेचा। यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में घटी है।
अलादीन का चिराग दिखाकर वसूले ढाई करोड़
डॉक्टर ने बताया कि साल 2018 में उसकी मुलाक़ात बागपत रोड निवासी समीना नाम की महिला से हुई थी जो अपने ऑपरेशन के बाद डॉक्टर लईक के संपर्क में आई थी। डॉक्टर लईक का कहना है कि इसके बाद वह अक्सर महिला की मरहम पट्टी करने के लिए उसके घर जाने लगे। यहां उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई।
तांत्रिक और उसके साथी अनीस ने डॉक्टर को अलादीन का चिराग देने का वादा किया। डॉक्टर लईक का कहना है कि महिला के घर पर दोनों व्यक्ति अक्सर चिराग से जिन्न को प्रकट भी करते थे। मगर उन्हें बाद में पता चला कि यह जिन्न कोई और नहीं बल्कि खुद समीना का पति इस्लामुद्दीन था। उस वक्त उन्होंने चिराग के एवज में किश्तों में ढाई करोड़ रुपये तांत्रिक को दिए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कबूलनामे ने कांग्रेस के सामने खड़ी की मुश्किलें, हो रहे चौतरफा हमले
अभी कुछ दिन पहले ही डॉक्टर को अपनी ठगी का अहसास हुआ और उसने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की। सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी इस्लामुद्दीन और उसके साथी अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से तथाकथित जादुई चिराग और तंत्र मंत्र की अन्य सामग्री बरामद की गई है। आरोपियों की साथी महिला की तलाश में दबिश दी जा रही है।