दिवाली के दिन कर लें ये जरूरी काम, साल भर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

पांच दिन चलने वाले दिवाली के पावन पर्व पर मां लक्ष्‍मी को खुश करने के लिए पूजा करने के साथ साथ कई उपाय और टोटके किए जाते हैं। अगर इस दिन मां लक्ष्‍मी खुश हो जाएं तो वे पूरे साल आपके घर में वास करेंगी। कहा जाता है जहां लक्ष्‍मी जी रहती हैं, वहां अपार धन-वैभव (Wealth) रहता है। अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्‍मी पूरे साल आपके घर में वास करें तो दिवाली (Diwali 2021) के दिन सुबह से रात तक कुछ खास काम अवश्य कर लें। अगर इस तरीके से आप दिवाली का दिन बिताएंगे तो पूरे साल आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी।

ऐसे बिताएं पूरा दिन

– दिवाली के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और उपवास करने का संकल्‍प लें।
– इसके बाद बड़ों का आशीर्वाद लें।
– दिवाली के दिन घर को सजाएं, द्वार के बाहर रंगोली बनाएं।
– इस दिन पकवान और मिठाइयां बनाएं। हो सके तो अधिक मात्रा में बनाकर इन्‍हें गरीबों में बांटें।
– शाम को फिर से स्‍नान करके लक्ष्मीजी के स्वागत की तैयारी करें।
– इसके बाद पूजन के लिए दीवार को चूने गेरू से पोतकर लक्ष्मीजी की फोटो लगाएं। मूर्ति भी स्‍थापित कर सकते हैं।
– इस दिन पूजन में गणेश जी की भी मूर्ति रखें।
– दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को मौली जरूर अर्पित करें।
– इस दिन चौकी पर 6 चौमुखे दीये और 26 छोटे दीये जलाएं।

चाहे जितना भी छिप ले दुश्मन, भारत के इस हथियार से बचेगा नहीं, ढूंढकर कर देगा तबाह


– इसके बाद पूजन के बाद दीयों को घर के कोनों में, मुख्‍य द्वार पर और छत पर रखें। मगर एक चौमुखी दीया पूजा स्‍थल पर रखा रहने दें।
– जल से भरा हुआ कलश, चावल, फल, गुड़, अबीर, गुलाल, धूप आदि से विधिवत पूजन जरूर करें। मिठाइयों का भोग जरूर लगाएं।
– घर की बहू-बेटियों और बच्‍चों को भेंट स्‍वरूप पैसे जरूर दें।