अपनी पार्टी ना छोड़ें बस हमें वोट करें BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता, बोले केजरीवाल

गोवा में पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस या अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं को आप में शामिल होने के लिए अपनी पार्टी छोड़ने की जरुरत नहीं है. बस उनसे एक अपील की है कि अपने बच्चों और गोवा के भविष्य के लिए इस चुनाव में झाड़ू (आप का चुनाव चिन्ह) पर वोट करें. केजरीवाल ने आज गुरुवार को गोवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस चुनाव वो अपनी पार्टी को अनदेखा करें.

आप अपने प्रत्याशियों से कराया एफिडेविट साइन

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने गोवा वासियों को भ्रष्टाचार मुक्त और कट्टर ईमानदार सरकार देने के इरादे से अपने सभी प्रत्याशियों से एक एफिडेविट साइन कराया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी के गोवा में सीएम चेहरा अमित पालेकर ने सभी प्रत्याशियों को इस बात की सपथ दिलाई. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी कट्टर ईमानदार होंगे. चुनाव जीतने के बाद ना कभी बिकेंगे और ना कभी दूसरी पार्टी में जाएंगे. गोवा में पिछले एक-दो चुनावों से देखा जा रहा है कि जीतने के बाद एमएलए भाजपा में चले जाते हैं. वे एक तरह से अपने मतदाताओं के वोट को बेच देते हैं, जो उनके साथ धोखा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि एफिडेविट साइन करने की इसलिए जरूरत पड़ी, क्योंकि गोवा की जनता भरोसा नहीं करती है कि ईमानदारी से सरकार चल सकती है और ईमानदार प्रत्याशी हो सकते हैं. हर प्रत्याशी अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर घर में एफिडेविट की एक-एक कॉपी भिजवाएगा, ताकि चुनाव जीतने के बाद अगर वे बेइमानी करते हैं या पार्टी बदलते हैं, तो उन पर केस कर सकते हैं.

ओवैसी की गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग, टायर हुआ पंक्चर, मेरठ में चुनावी कार्यक्रम के बाद जा रहे थे दिल्ली

गोवा में कब हैं चुनाव

गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 14 फरवरी को गोवा में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे. मालूम हो कि गोवा में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. राज्य में एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी अपनी किस्मत आजमाने उतर रही हैं.