अधिकतर लोग अपने घरों में तुलसी लगाना पसंद करते हैं,परंतु हम में से कई लोग यह नहीं जानते कि तुलसी को कहां लगाना चाहिए । वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तुलसी के पौधे के लिये उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
लेकिन यहीं कुछ लोग दिशाओं का ध्यान रखना भूल जाते हैं। जैसे कि घर में पौधे लगाने या किसी भी चीज़ के रखने से आपकी दिनचर्या में फर्क पड़ता है, वैसे ही दिशाओं का ध्यान रखने से भी आपके जीवन में काफी फर्क पड़ता है। इसलिए इस बात का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए कि घर की दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा ना लगे। अन्यथा इससे आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए वास्तुशास्त्र के आधार पर तुलसी का पौधा आपको सही दिशा का चुनाव करने के बाद ही रखना चाहिए।
हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व होता है। तुलसी के पौधे को घर में लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को लगाने की गलत दिशा और इसके इस्तेमाल में हुई एक भी लापरवाही हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। अगर नीचे लिखी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप इससे बच सकेंगे।
1. वास्तुशास्त्र की माने तो उत्तर-पूर्व दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है इसलिए घर की आर्थिक स्थिति में वृद्धि करने के लिए तुलसी को उत्तर-पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए।
2. अगर आपके घर में वास्तु शास्त्र संबंधी कोई दोष है यानि की हमेशा आपके घर में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है तो आप तुलसी के पौधे को दक्षिण- पूर्व दिशा में लगाएं।
यह भी पढ़ें: समुद्र किनारे बिकिनी में नजर आई शिल्पा शेट्टी, परफेक्ट फिगर देख फैंस के उड़े होश
3. वहीं एक अहम बात यह भी है कि तुलसी के पौधे के सूख जाने के बाद उसे नदी या पास के कुँए में डाल दें। यदि आप ऐसा न कर सके तो पौधे को गमले की मिट्टी में ही दबा दें।