लखनऊ के बने गोबर के दीये अमेरिका में बिखेरेंगे रोशनी

दीपों के पर्व दीपावली पर लखनऊ में गोबर के दीये प्रज्ज्वलित करने का चलन बढ़ने लगा है। यहां पिछली दीपावली को जितनी दीयों ने अपनी रोशनी बिखेरी थीं, इस बार उसकी दोगुनी तादाद में यहां दीये जलेंगे। यहां ही नहीं कानपुर, गाजियाबाद, बरेली तक में यहां के गोबर के दीयों की मांग बढ़ गई है। बल्कि इस दीपावली पर तो लखनऊ के बने गोबर के दीये अमेरिका तक में भी अपनी रश्मियाँ बिखेरेंगे।

गोमती नदी के किनारे स्थित झूलेलाल लाल पार्क में धनतेरस पर पर जहां एक साथ एक लाख गोबर के बने दीप प्रज्ज्वलित होंगे। वहीं लोगों के घरों के छज्जों पर भी ये जगमगाएंगे। न केवल दीये बल्कि गोबर के लक्ष्मी-गणेश, कुबेर की मूर्तियां पूजी भी जाएंगी। इसके अलावा हाथी व अन्य खिलौने भी गोबर के बनाए गए हैं। गोबर के दीये जहां मिट्टी के दीयों की तुलना में सस्ते हैं। वहीं इको फ्रैंडली भी होते हैं। इनका निस्तारीकरण भी बड़ा सरल है। गोबर के दीयों को प्रयोग करके इनको पानी में घोलकर पेड़ों में भी डाल सकते हैं। ये खाद का काम भी करेंगे।

गोबर के दीयों और मूर्तियां बाजार में उतारने की तैयारी शालिनी सिंह ने की है। शालिनी सिटीजन डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की निदेशक हैं। इसके बैनरतले वह गोबर के दीयों को बनवा रही हैं। उनके निर्देशन में दर्जनों महिलाएं गोबर बनाने का काम कर रही हैं। वह बताती हैं कि कान्हा उपवन में दीये अभी बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल जहां एक लाख के करीब दीये बनाए थे। वहीं इस इस बार साढ़े तीन लाख दीये बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार कानपुर के गंगा घाट पर दीपावली के अवसर पर पचास हजार दीये जलाए जाएंगे, जिससे अब मांग बहुत बढ़ गई है। शालनी बताती हैं कि दीयों को अलग-अलग रंगों में रंगा गया है। सभी एक ही साइज के है। ये दीये हल्के हैं लेकिन मजबूत है। जमीन पर गिरने पर टूटेगा नहीं।

कीमत में भी सस्ते

गोबर के दीये और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां मिट्टी के दीये और मूर्तियों की तुलना में कीमत में सस्ते और मजबूत भी है। उन्होंने बताया कि यहां गोबर के दीये चार रुपये प्रति के भाव से हैं। बाजार में पांच रुपये का मिलेगा। उन्होंने बताया कि मूर्तियों की कीमत एक 5 इंच की 101 रुपये की और बड़ी मूर्ति 170 रुपये की है।

शहर की प्रमुख बाजारों में हैं उपलब्ध

शालिनी ने बताया कि दीये और मूर्तियां कृष्णा नगर, कान्हा उपवन, भूतनाथ बाजार, कपूरथला बाजार, जानकीपुरम में बिक रहे हैं। यहां हमारे काउंटर लगे हैं। इसके अलावा दूसरे दुकानदारों ने भी हमसे दीये खरीदे हैं तो इसलिए वहां भी उपलब्ध होंगे।