प्रयागराज महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने रेप केस में फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है। फिल्म डायरेक्टर पर एक्ट्रेस बनाने का झांसा देकर एक लड़की से कई बार रेप करने का आरोप लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस मामले में पीड़िता का आरोप है कि सनोज मिश्रा ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात करवाया। इतना ही नहीं फरवरी 2025 में उसे छोड़ भी दिया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
पुलिस ने बताया कि सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटे कस्बे की लड़की के साथ कई बार रेप किया। यह लड़की हीरोइन बनने का सपना देखती थी। सनोज ने उसे फिल्म में रोल देने का झांसा देकर अपने पास बुलाया था। पीड़िता का कहना है कि सनोज ने उसका शारीरिक शोषण किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सनोज को गिरफ्तार कर लिया है।
सनोज मिश्रा का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम देने का ऑफर दिया था। मोनालिसा अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। सनोज ने खुद मोनालिसा के घर जाकर उन्हें फिल्म में साइन किया था और उनकी ट्रेनिंग भी शुरू करवाई थी। लेकिन अब इस गिरफ्तारी ने उनके करियर और छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि सनोज के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिली थीं, लेकिन इस बार सबूतों के आधार पर कार्रवाई की गई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine