संयुक्त राज्य अमीरात में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल)-2020 का आधा सफ़र लगभग तय हो चुका है, इस आधे सफ़र में कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान की भूमिका दिनेश कार्तिक निभा रहे थे, लेकिन अब आगे का सफ़र में कोलकाता की कप्तानी इयोन मॉर्गन करते नजर आएंगे। शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी कार्तिक की जगह मॉर्गन ही कप्तानी करेंगे।
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट ने खुलासा करते हुए बताया है कि दिनेश कार्तिक ने केकेआर मैनेजमेंट को जानकारी दी है कि अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने और टीम का उद्देश्य पूरा करने के लिए उन्होंने इयोन मोर्गन को कप्तानी सौंप दी है।
आपको बता दें कि इस सीजन में कोलकाता ने अभी ६तक 7 मुकाबले खेले हैं। इन सात मुकाबलों में से भले ही चार में उसे जीत मिली हो, लेकिन अभी तक दिनेश कार्तिक का बल्ला शांत नजर आया। अभी तक कार्तिक के बल्ले से मात्र एक ही अर्धशतक आया है। कोलकाता की टीम अब तक सात में से चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
शुक्रवार को कोलकाता का का मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच में यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में कोलकाता को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस लिहाज से मुंबई मजबूत नजर आ रही है।
इस सीजन अभी तक मुंबई का फार्म शानदार रहा है और टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। जबकि कोलकाता शुरुआत से ही संयोजन बनाने में जुटी है। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कोलकाता के लिए शुभमन गिल और सुनील नारायणन ने ओपनिंग की थी। इसके बाद टीम ने गिल के साथ राहुल त्रिपाठी को आजमाया जो काफी हद तक सफल भी रही। हालांकि पिछले मुकाबले में कोलकाता ने टॉम बॉटम को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दिया, जो नाकाम रही।