बीते दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चुनाव आयोग से सूबे में जल्द से जल्द उपचुनाव कराने की मांग पर बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने तगड़ा तंज कसा है। दिलीप घोष में ममता पर वार करते हुए सवाल दागा है कि ममता बनर्जी आखिर दोहरा रुख क्यों अख्तियार कर रही हैं।
दिलीप घोष ने ममता पर बोला हमला
दरअसल, बीते दिन राज्य सचिवालय से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि दुर्गा पूजा के बाद अगर कोरोना की स्थिति नियंत्रित रही तो स्कूलों को खोल दिया जाएगा। अभी स्कूल खोलने लायक हालात नहीं हैं और ना ही लोकल ट्रेन चलाने लायक हालात हैं। हालांकि ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द बंगाल में उप चुनाव की तारीखों की घोषणा करने की मांग चुनाव आयोग से की थी और कहा था कि कोरोना से हालात काबू में हैं।
इसी बात पर कटाक्ष करते हुए दिलीप घोष ने इसे ममता का दोहरा रुख करार दिया है। उन्होंने सवाल खड़ा किया और पूछा कि ममता बनर्जी आखिर दोहरा रुख क्यों अख्तियार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि जब बात उपचुनाव की होती है तो वह कहती हैं कि कोरोना के हालात नियंत्रित हैं और उपचुनाव जल्द से जल्द होना चाहिए, लेकिन बात जब स्कूल खोलने और लोकल ट्रेन चलाने की होती है तो कहती है कि हालात ठीक नहीं है। अभी ऐसा नहीं किया जाएगा। राज्य की जनता समझदार है और सब कुछ समझती है।
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान देना केंद्रीय मंत्री को पड़ा भारी, लटकने लगी गिरफ्तारी की तलवार
घोष ने कहा कि दूसरे राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं और लोकल ट्रेन भी चल रही हैं लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं हो सकता है। इसका मतलब है कि अभी कोरोना से हालात काबू में नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार को उपचुनाव की जल्दी क्यों है, इस बारे में ममता को स्पष्ट करना चाहिए। दिलीप ने कहा कि उन्हें अपना मुख्यमंत्री पद जाने की चिंता सता रही है। लोगों की सेहत की कोई फिक्र नहीं है।