अयोध्या। राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे देश से लाखों श्रद्धालु इस पवित्र नगरी में पहुंच रहे हैं और 11 से 13 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय समारोह में भाग ले रहे हैं। इस समारोह की शुरुआत यजुर्वेद के पाठ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रामलला की मूर्ति के अभिषेक से हुई।
श्रद्धालु मंदिर परिसर में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं, जबकि अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने इस अवसर पर मंदिर निर्माण की प्रगति और श्रद्धालुओं के उत्साह को लेकर खुशी व्यक्त की है। मिश्रा ने बताया कि अब तक तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं और मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर 110 वीआईपी समेत अन्य आमंत्रित मेहमान भी शामिल होंगे, और वे वे लोग भी शामिल होंगे जो पिछले साल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आ पाए थे। समारोह में भगवान रामलला के प्रति भक्तों की असीम श्रद्धा और आस्था का प्रदर्शन हो रहा है, और अयोध्या में हर्षोल्लास का माहौल है।