एक तरफ विकास तो दूसरी ओर माफियाओं के लिए बुलडोजर है :योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एकतरफ विकास का काम तो दूसरी ओर बुलडोजर होगा,ये बुलडोजर जब रगड़ता है तो माफियाओं का सर्वनाश होता है।

श्री योगी ने बुधवार को जिले की इसौली व कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। श्री योगी ने नागरिकों से इसौली के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडे उर्फ बजरंगी एवं कादीपुर सुरक्षित सीट के भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम के पक्ष में वोट मांगा।

श्री योगी ने कहा कि भगवान राम के पुत्र उसके द्वारा बताए गए नगर एवं कालनेमि का वध करने वाले बजरंगबली की इस भूमि को वह नतमस्तक करते हैं। 2017 के पहले और बाद का फर्क साफ है। पहले जाति व मजहब के क्षेत्र के नजरिए से बिजली की आपूर्ति की जाती थी, वहीं अब सबका साथ, सबका विकास के नजरिए से काम हो रहा है।

श्री योगी ने कहा कि 4 चरणों में हुए चुनाव में सपा का सफाया हो चुका है। करहल में सपा मुखिया की जमानत जब्त हो रही है। प्रदेशवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी गई है। उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार होती तो वैक्सीन भी ब्लैक हो जाती । यदि वैक्सीनेशन न हुआ होता तो तीसरी वेब आने से कोई नहीं रोक सकता था उन्होंने कहा कि वैक्सीन का विरोध करने वाले लोगों को वोट से चोट देने का आप काम करें। मेडिकल कॉलेज पूर्वांचल एक्सप्रेस जैसी बड़ी योजनाओं का तोहफा दिया गया। गरीबों को राशन, गैस फ्री, ऋण माफी सम्मान निधि और बेरोजगारों को रोजगार , देने का काम किया गया।

उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद यदि उन्हें सरकार बनाने का मौका मिला तो मेधावी छात्राओं को नि: शुल्क स्कूटी का वितरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी एवं हर परिवार के एक नौजवान को स्वतः रोजगार से जोड़ने का काम होगा।

दशकों तक राज करने वाले वंशवादी नेताओं ने सूबे की क्षमता के साथ न्याय नहीं किया : प्रधानमंत्री मोदी

श्री योगी ने कहा कि इंटर पास करने वाले एवं इंजीनियरिंग व मेडिकल के एक करोड़ युवाओं को टेबलेट ओर लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा अब सैफई महोत्सव नहीं, अयोध्या में दीपावली, काशी में देव दीपावली और बृंदावन की होली मनाई जा रही है।

चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री के आगमन पर स्थानीय सांसद मेनका संजय गांधी ने उनका स्वागत किया । उन्होंने चीनी मिल के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार जताया।