उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कांग्रेस के गढ़ में प्रियंका गांधी को घेरा, उन्होंने प्रियंका वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें करना कुछ नहीं है केवल घोषणा करना हैं। उपमुख्यमंत्री गुरुवार को रायबरेली में अमृत क्रीड़ा महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी आगरा में बैठी तो हैं उन्हें रोका किसने है। उन्होंने कहा क्या है कुछ लोग ऐसे हैं जो चुनाव के वक्त कुछ दुःखद घटना का इंतजार करते हैं। वो व्यवस्था में सकारात्मक सहयोग देने के बजाए नकारात्मक दुष्प्रचार करते हैं। ऐसे लोगों को अब जनता पसंद नही करती है।
प्रियंका के चालीस प्रतिशत महिलाओं के टिकट देने वाले बयान पर डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले से ही महिलाओं को सब राजनीतिक दलों से ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया है। आज सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में महिला जनप्रतिनिधि हैं तो बीजेपी की हैं। हमने जो साढ़े चार लाख नौकरी दी है़ इसमें महिलाओं का प्रतिनिधित्व उनकी आबादी से भी ज्यादा है़। डॉ शर्मा ने ओपी राजभर के अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा बीजेपी अपने बल पर सीटें लाई है़। मीडिया से बातचीत में उन्होंने 100 करोड़ की वैक्सीनेशन होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि इससे पहले कोई भी बीमारी होती थी, टीकाकरण के लिए वैक्सीन बाहर से मंगाई जाती थी, तब तक सैकड़ों लाखों लोग मर जाते थे। आज भारत ने अपने वैक्सीन को न सिर्फ बनाया बल्कि आसपास के देशों को भी दिया। विश्व का पहला देश है फ्री ऑफ कॉस्ट वैक्सीनेशन कर रहा है।
मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, मिलेगी महंगाई से राहत
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि कोरोना की जांच मुफ्त में, कोरोना का वैक्सीनेशन मुफ्त में। आज दुनिया के तमाम देश भारत के वैक्सीनेशन पर शोध कर रहे हैं कि आखिर यह लक्ष्य हमने कैसे प्राप्त किया। अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा जबकि षडयंत्र करने वाले लोग कहते थे वैक्सीन बीजेपी की है़। बीजेपी की वैक्सीन मत लगवाओ जब हम कभी आएंगे तब वैक्सीन बनवाकर लगवाएगे। बावजूद इसके बड़े राष्ट्रीय दलों के नेता जो आज चुनाव की बेला पर बाहर निकल पड़े हैं, घरों में बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल खेल रहे थे।