गोरखपुर खाद कारखाना और एम्स का आगामी 7 दिसम्बर को लोकार्पण करने गोरखपुर आ रहे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने के लिए सदर सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने देसही और तरकुलवा के दर्जनों गांवों में लोगों से संपर्क कर आग्रह किया और रैली में शामिल होने के लिये कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा।
इस दौरान सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि गोरखुपर में खाद कारखाना और एम्स शुरू होने से केवल गोरखपुर को ही लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि देवरिया के साथ-साथ पूरे पूर्वांचल को इसका लाभ मिलेगा। खाद कारखाना चालू होने से पर्याप्त खाद किसानों को मिलेगी तो रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे।
एम्स के लोकार्पण से लोगों को अच्छा इलाज अब नजदीक में ही मिल जायेगा। खाद कारखाना और एम्स पूर्वांचल के विकास में मिल का पत्थर साबित होंगे। पहले की सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकारों ने पूर्वांचल पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल पर विशेष ध्यान दिया और आज पूर्वांचल विकास की नयी कहानी लिख रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, स्वर्वेद महामंदिर में तैयारियों का लिया जायजा
सपा पर हमला करते हुए सदर सांसद ने कहा कि योगी सरकार के विकास कार्यों से अखिलेश यादव बौखलाहट में है। वहीं भाजपा की सरकार जनता के हित में काम करनें में लगी है।
इस दौरान सुनील सिंह, डा. प्रवीण निखर, सर्वेश नाथ त्रिपाठी, रामाशीष कुशवाहा उपस्थित रहे।