स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 55 अत्याधुनिक हथियार, 55 पिस्तौल और 50 कारतूस बरामद किये हैं।
दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपितों की पहचान राजवीर सिंह, धीरज, विनोद और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस इन हथियारों को लेकर पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने शुक्रवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ तस्कर हथियार लेकर दिल्ली आए हैं। इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को धर दबोचा।
ये आरोपी दिल्ली में किसी गैंगस्टर को हथियार देने वाले थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से वो अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाए और समय रहते गिरफ्तार हो गए। अभी 15 अगस्त की वजह से राजधानी में पुलिस हाई अलर्ट पर है और हर संवेदनशील इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती है।
यह भी पढ़ें : अकाउंट लॉक होने के बाद ट्विटर पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा, लगाए कई गंभीर आरोप
वैसे राजधानी दिल्ली में आने वाली हर गाड़ी पर भी अब पैनी नजर रखी जाएगी। बताया गया है कि 15 अगस्त के दिन लाल किले के आसपास सिर्फ वही गाड़ियां जा पाएंगी जिन गाड़ियों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी किया गया पास लगा होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस दो तरह के पास जारी कर रहा है।