स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराने से कुछ घंटे पहले ही दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.

पुलिस ने ऐसे शातिरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 11 पासपोर्ट बरामद किए थे. दोनों बगलादेशी नागरिकों के पास से बांग्लादेश की सरकार का स्टांप भी बरामद हुआ है.
घर पर फहरा रहे हैं तिरंगा तो बरतें ये सावधानियां, ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को लेकर द्वारका में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी और लोगों का वेरिफिकेशन कर रही थी. उसी दौरान दोनों बांग्लादेशी नागरिकों पर शक हुआ था, जिसके बाद पूछताछ के बाद बड़ी बरामदगी हुई. दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine