बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले के मास्टर माइंड दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है। 26 जनवरी को दिल्ली में हुई इस हिंसा के बाद से वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार प्रयासरत थी। दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने घोषित किया था एक लाख का इनाम
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपियों दीप सिद्धू, जुगराज सिंह समेत चार लोगों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था और इन लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। बताया जा रहा है ये सभी आरोपी लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने में शामिल थे।
इस मामले में भले ही दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन दिल्ली में हुई इस हिंसा के मामले में शामिल पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मामले में पुलिस ने हिंसा फैलाने वाले 50 लोगों की तस्वीरें भी जारी की हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता की तारीफ करते-करते छलक पड़े प्रधानमंत्री के आंसू, याद किये पुराने दिन
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भयावह हिंसा देखने को मिली थी। दिल्ली में कई स्थानों पर हुई इन हिंसक झड़पों में दिल्ली पुलिस के 400 से ज्यादा जवान घायल हुए थे। इन हिंसक प्रदर्शनकारियों ने लाल किला में भी जमकर तांडव किया था। इसके साथ ही इन लोगों ने ध्वज स्तम्भ पर धार्मिक झंडा भी फहराया था।