देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी और केदारनाथ की पूर्व विधायक शैलारानी रावत के नेतृत्व में केदारनाथ और बदरीनाथ के तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास में भेंट की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड से तीर्थ पुरोहितों, हक हकूक धारियों और पंडा समाज का किसी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी को संबंधित तीर्थ पुरोहितों के पक्ष को जानकर पूरी रिपोर्ट देने का आग्रह किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी पक्षों को सुनकर उनकी चिंता का समाधान करेगी।
उत्तराखंड विधानसभा: उन्नीस प्रश्न, सात विधेयक सदन पटल पर किए गए प्रस्तुत
आपस में निरंतर संवाद बना रहे। संवाद से ही समस्याओं का समाधान होगा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने भी वार्ता के माध्यम से रास्ता निकाले जाने पर सहमति व्यक्त की।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine