उत्तराखंड विधानसभा: उन्नीस प्रश्न, सात विधेयक सदन पटल पर किए गए प्रस्तुत

विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन पटल पर सात विधेयक प्रस्तुत किए गए। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने अपनी विधानसभाओं से जुड़े 19 प्रश्न उठाए। इनका सरकार की ओर से जवाब आया।

इन विधायकों में आदेश चौहान, पंवार, काजी निजामुद्दीन, मनोज रावत, फुरकान अहमद हैं। प्रश्नकाल के बाद सरकार ने सात विधेयक प्रस्तुत किए गए।

अवैध संबंधों के शक में बच्चों समेत चार लोगों की बेरहमी से हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

इन विधेयकों में आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, डीआइटी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक, उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान (संशोधन) विधेयक और उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक शामिल हैं।