रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14 फरवरी को लखनऊ दौरे पर, दो फ्लाइओवर का करेंगे लोकार्पण

लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह 14 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर फ्लाइओवर का लोकार्पण करेंगे। रक्षा मंत्री सुबह 11:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

दोपहर 12:00 बजे  विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और फ्लाइओवर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सुल्तानपुर रोड से कानपुर रोड की ओर आउटर रिंग रोड का निरीक्षण करेंगे।अपराह्न 3:00 बजे – लखनऊ एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। लोकार्पण के बाद रिंग रोड के कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा।

मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर फ्लाइओवर के शुरू होने से लखनऊ के ट्रैफिक को काफी राहत मिलेगी। स्थानीय निवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।