कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शुक्रवार को प्राथमिक पाठशाला पीपलगांव में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण के उपरांत निशुल्क टूल किट वितरण किया। इस दौरान 175 लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लगन, मेहनत तथा लक्ष्य के प्रति समर्पण सफलता का मूल मंत्र है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि समय का प्रबंधन तथा सदुपयोग भी बहुत महत्व रखता है। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि कोरोना काल के बाद कठिन परिस्थितियों में भी आप लोगों का मनोबल बना रहा, यह बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि आने दिनों में स्वालम्बी बनकर अपने पैरों में खड़े होकर सफलतापूर्वक स्वरोजगार में सफल होगें।
उन्होंने कहा उद्योग विभाग एवं बैंक आपके साथ हर संभव मदद करेगा। जिन लोगों ने प्रशिक्षण लिया है वे आगे बढ़कर रोजगार को गति देने के लिए लोन के लिए कदम बढ़ाएं। बैंक और विभाग पूरा सहयोग करेगा। इसमें लापरवाही करने वाले विभाग एवं बैंक को क्षम्य नहीं होंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोदी एवं योगी सरकार प्रदेश को स्वावलंबन बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। जिससे प्रदेश में रोजगार उपलब्ध होंगे और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रदेश में बेरोजगारी का प्रतिशत 17þ था, आज 5þ है। उन्होंने यह भी कहा कि असफल होने पर कभी भी हतोत्साहित न हो तथा घबराएं नहीं, आत्मविश्वास बनाये रखते हुए अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे। अगली बार बेहतर प्रशिक्षण लेकर ज्ञान अर्जित करें।
भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि 2017 के पूर्व शहर पश्चिम विधानसभा में गुंडाराज कायम था, लेकिन आज विकास के नये कीर्तिमान रच रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग ए.के चौरसिया ने दर्जी, बढ़ई, हलवाई, राजमिस्त्री, नाई और कुम्हार ट्रेड के प्रशिक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पौड़ी, आपदा में हुए नुकसान की ली समीक्षा बैठक
कार्यक्रम का संचालन राम लोचन साहू ने किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, रमा शंकर शुक्ला, विवेक अग्रवाल, राजेश केसरवानी, कमलेश कुमार, पवन श्रीवास्तव, रामलोचन साहू, संजय कुशवाहा, अखिलेश सिंह, ज्ञान बाबू केसरवानी तथा कई बैंकों के प्रबंधकों ने उपस्थित विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षार्थियों को हर संभव का आश्वासन दिया।