उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार की रात खबर कवरेज कर घर वापस लौट रहे एक पत्रकार का शव नगर कोतवाली के कटरा रोड पर खून से लथपथ मिला तो हड़कम्प मच गया। हत्या कर शव फेके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के गहरे निशान मौजूद है। घटना के बाद से जिले के पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पत्रकार का शव मिलने से मचा हड़कंप
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को रात ग्यारह बजे एक न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव (42) पुत्र स्व हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव निवासी सहोदरपुर पश्चिमी रेलवे स्टेशन रोड के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लालगंज कोतवाली अन्तर्गत ग्राम असराही में प्रतापगढ़ पुलिस व एटीएस के ज्वाइंट ऑपरेशन में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया गया था। जिसकी न्यूज कवरेज करके पत्रकार वापस आ रहे थे। कोतवाली नगर के सुखपाल नगर, कटरा चांद ईट भट्टा के पास पत्रकार घायल अवस्था में मिले। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया था, जहां उपचार के दौरान डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे बढ़ा सकते हैं तृणमूल की ताकत, छोड़ेंगे हाथ का साथ ?
अभी दो दिन पहले ही पत्रकार ने आईजी प्रयागराज और पुलिस अधीक्षक से अपने जान के सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसमें मांग की गई थी कि जिले के अवैध शराब के कारोबार की खबर चलाने के बाद से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यदि इसको समय रहते संज्ञान लिया गया होता तो यह वारदात सामने न आती ।फिलहाल पुलिस कप्तान मामले की जांच करने की बात कहकर अपना पल्ला छाड़ लिए है।