नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा दाऊद गैंग के अन्य सदस्यों जैसे छोटा शकील पर 20 लाख रुपये, और अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। NIA ने इसी साल 3 फरवरी को इनके खिलाफ एक FIR दर्ज की थी। इसमें दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन के खिलाफ हथियारों की तस्करी, नार्को टेररिज्म, अंडरवर्ल्ड क्रिमिनल सिंडिकेट, मनी लॉन्ड्रिंग और गलत तरीके से जमीन हड़पने का आरोप लगाये गये हैं। इस FIR में इनके जैश और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के साथ जुड़े होने का भी जिक्र है।

कहां है दाऊद?
दाऊद इब्राहिम पिछले कई सालों से पाकिस्तान के कराची में रह रहा है। इस पर UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) ने भी 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। दाऊद पर 1993 के मुंबई बम धमाके के अलावा भारत में हुई कई आतंकी घटनाओं की साजिश रचने का आरोप है। यूनाइटेड नेशन्स के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में भी हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर, सैयद सलाउद्दीन और अब्दुल रऊफ असगर के साथ दाऊद का नाम भी शामिल है।
क्यों हुई है ताजा कार्रवाई?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NIA को जानकारी मिली थी कि डी कंपनी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी समूहों की मदद से भारत में खास यूनिट तैयार की है, जिसके जरिए बड़े राजनेताओं और कारोबारियों को निशाना बनाने की योजना है। साथ ही एजेंसी को यह भी जानकारी मिली थी कि इसके जरिए वह आतंकियों और स्लीपर सेल्स को भी मदद मुहैया कराएगा। इसी इनपुट के आधार पर इस साल फरवरी में इब्राहिम के खिलाफ नया मामला दर्ज किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine