जमीन के टुकड़े के लिए दबंग प्रधान ने दी तालिबानी सजा, वायरल वीडियो देख पुलिस के उड़े होश

कासगंजः जमीन के एक टुकड़े के लिए गांव के दबंग प्रधान ने तीन युवकों को रस्सी से बांधकर तालिबानी सजा दी है। जमीन को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर हाथापाई हो गई। इस बीच दबंग प्रधान ने तीन युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की।

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो देख पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। मौके से पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को दबंग प्रधान के चंगुल से मुक्त कराया।

पूरा मामला ढोलना थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांर का है। दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वाहिदपुर के ग्राम प्रधान नरेश जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था। इस बीच इन्ही के परिवार के तीन युवक दिनेश, ओमवीर और गोपाल ने उस जमीन पर अपना हक जताते हुए निर्माण कार्य को रोकने के लिए कहा। जिसके बाद ग्राम प्रधान आग बबूला हो गए और अपने भाई रनवीर और अन्य साथियों के साथ मिलकर तीनों की बेरहमी से पिटाई की और फिर हथियार के बल पर तीनों को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को छुड़ाया। बता दें कि तीनों युवक बिलराम कस्बे के रहने वाले हैं।

एसपी रोहन पी बोत्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि रस्सी से तीन लोगों को बांधकर पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ था। बताया गया कि ये मारपीट जमीन को लेकर हुए थी। वहीं, पीड़ित गोपाल ने बताया कि हमे प्रधानों ने रस्सी से बांधकर लाठी से मारा है। गोपाल ने बताया कि 30-40 लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई की। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।