लखनऊ । सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी ने उत्तर प्रदेश की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को सम्मानित किया। यहां यह जानकारी देते चले कि गत 15 से 19 मार्च तक चाचाचंद पटेल विश्वविद्यालय, विसनगर में राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने महाराष्ट्र को फाइनल मैच में हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की थी।
उत्तर प्रदेश की विजेता टीम को गुरुवार को सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी, गोमतीनगर, लखनऊ में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय (मुख्य अतिथि) के साथ सेलेक्टर एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी आसिफ जफर की उपस्थिति में विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी की फाउण्डर डायेरेक्टर कुमकुम राय चौधरी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी फैसल अल्वी नें समस्त खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये अपनी हार्दिक शुभकामनायें दी।
उत्तर प्रदेश टीम में ललित पाठक, रूद्रेश सिंह, रिंकू शुक्ला, हबलाल, मुन्ना यादव, पंकज कुमार शुक्ला, मो.आदिल, आफताब अहमद, अनिल रावल, इलियास एवं सौरभ त्यागी शामिल थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine