फाफामऊ थाना क्षेत्र के लेहरा गांव में सोमवार देर रात भाजपा के किसान मोर्चा के नेता के घर में घुस कर अपराधी ताबड़-तोड़ गोली मारकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जग गए और तत्काल घायल भाजपा नेता को उपचार के लिए शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक बतायी जा रही है। सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दिया है।

फाफामऊ के लेहरा गांव निवासी अजय शर्मा 30 वर्ष भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की देर रात असलहों के साथ चार अपराधी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही अजय शर्मा ने दरवाजा खोला वैसे ही अपराधी घर के अन्दर घुसे गये और ताबड़-तोड़ गोली चलाने लगे। इस दौरान गोली लगने से भाजपा नेता अजय शर्मा घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। परिवार के लोग व पड़ोसी ने उन्हें घायल हालत में उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने हालत देखते ही स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे स्वरूपरानी लेकर पहुंचे तो उपचार में लापरवाही के चलते उन्हें शहर में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर चले गए। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
उधर, वारदात की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सोरांव समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और वारदात की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमले की वजह पुरानी रंजिश मान रही है। सूत्रों की माने तो भाजपा नेता अजय शर्मा प्रापर्टी डीलिंग के कार्य से जुड़े हुए है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के साथ ही संदिग्ध स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।
आंसू दे गया हमीदिया हादसा, चारों ओर अफरा-तफरी और रोते- बिलखते परिजन
अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि रात में अपराधियों ने गोली मारी है। जांच जारी है, परिवार के लोगों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। हालांकि संदिग्धों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine