राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक को अपनी चचेरी बहन की शादी इस कदर नागवार गुजरी, उसने पहले अपनी चचेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद जहर खा लिया। यह मामला गुड़ामालानी थानान्तर्गत उदाणियों की ढाणी का है, यहां गुरुवार देर रात चचेरे भाई ने चार दिन पहले शादी कर चुकी चचेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव डाबड़ संस्कृत स्कूल के बाथरूम में डाल दिया। इसके बाद भाई ने स्कूल से कुछ ही दूरी पर जहर खा लिया।

चचेरी बहन के प्यार में पागल था युवक
प्रथम दृष्टया दोनों में प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। युवक को बाड़मेर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में धोरीमन्ना के पास युवक ने दम तोड़ दिया।
युवती की शादी जालोर थोब के युवक के साथ चार दिन पहले हुई थी। शादी के बाद वह पहली बार ही गुरुवार को अपने पीहर आई थी। युवक का शव धोरीमन्ना मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस ने युवती का शव अपने कब्जे मे लेकर गुड़ामालानी मोर्चरी में रखवा दिया। उदाणियों की ढाणी निवासी मंगाराम पुत्र खीमाराम अपनी चचेरी बहन के प्यार में इतना पागल था कि उसने लडक़ी का गला दबाकर हत्या कर दी और डाबड संस्कृत स्कूल के बाथरूम में शव को रखकर दूर जाकर खुद ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: कई दिग्गजों ने एक साथ छोड़ दिया हाथ का साथ, कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका
परिजन ने युवती को ढूंढा तो वह मिली नहीं। रात को लाइट के सहारे स्कूल के पास युवती के मिले पैरों के निशान के सहारे स्कूल तक पहुंचे। वहां बाथरूम में युवती का शव मिला तो पुलिस को सूचना दी। युवती के परिजनों ने गुड़ामालानी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine