उत्तर प्रदेश में कोराना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। उप्र में भाजपा का प्रदेश कार्यालय भी पूरी तरह से कोरोना के चपेट में आ गया है।
प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के बाद गुरुवार को कार्यालय सहयोगी हर्ष, कमल ज्योति के प्रबंध सम्पादक राजकुमार ‘साधक’, टेलीफोन आपरेटर आशीष तथा किचेन कर्मचारी श्याम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
गौरतलब है कि, विगत दिनों उप्र बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल का एंटीजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमण निकला था। वह प्रदेश कार्यालय में क्वारंटीन किए गए हैं। वे मंगलवार को पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम नेता शामिल हुए थे।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। टेस्टिंग की क्षमता बढ़ायी गयी है। गत एक दिन में कुल 2,04,878 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,61,47,340 सैम्पल की जांच की गयी है। विभिन्न जनपदों से कोविड-19 के 85,930 सैम्पल भेजे गये है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 8,490 नये मामले आये हैं, जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक कोविड केस जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर से आये है। प्रदेश में 39,338 कोरोना के एक्टिव मामले में से 22,904 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 770 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं।
यह भी पढ़े: लगातार तीसरे दिन आया सोने के भाव में उछाल, इतना हो गया प्रति 10 ग्राम का दाम
कमल ज्योति के प्रबंध सम्पादक राजकुमार ‘साधक’ ने फेसबुक पर जानकारी दी है कि ‘कई दिन से बुखार व दर्द था। कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है। जो हमसे इधर मिले हैं, आवश्यक लगे तो जांच अवश्य करायें और अपना ध्यान रखें।