देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप बरस रहा है, इस महामारी ने उत्तर प्रदेश में भी जमकर कहर बरपाया है। इसका असर सभी व्यापारियों पर भी पड़ा है। लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान शादियों के जुड़े कारोबारियों को हुआ है। सिर्फ मई के महीने में ही वाराणसी में सात हजार से ज्यादा शादियां टल गई हैं। मई महीने में इस बार 21 लग्न हैं। इसके लिए वाराणसी में 400 से ज्यादा लॉन, बैक्वेट हॉल बुक किए गए थे। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए लोगों ने शादियां टाल दीं। इसका सीधा नुकसान वेडिंग कारोबारियों को हुआ है।

शादी से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि इस बार उन्हें 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं अगर सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर को जोड़ लिया जाए तो से नुकसान 300 करोड़ से अधिक पहुंच जाता है। वाराणसी टेंट व्यवसायी एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार हमें पिछली बार हुए नुकसान की भरपाई की उम्मीद थी। लेकिन इस बार हालात पिछली बार से भी ज्यादा खराब हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने उठाया कोरोना से हुई मौतों की ‘अंतिम विदाई’ का बीड़ा, दिया बड़ा आदेश
कोरोना की दूसरी का प्रकोप ऐसा है कि हर घर में कोई न कोई संक्रमित है। ज्यादातर शादियां टाल दी गई हैं। आशापुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। कोरोना से पिता की मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। आलम ये रहा कि जिस दिन बेटे की शादी होनी थी, उसी दिन पिता की तेरहवीं की गई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine