उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए यूपी में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने ये जानकारी दी। पंचायत चुनाव के बाद गांवों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बार कोरोना कर्फ्यू सख्त होगा और बिना ई-पास के किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं पिछले एक हफ्ते में लॉकडाउन के चलते राज्य में एक्टिव मामलों में 50 हजार से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि अकारण बाहर घूमने पर रोक रहेगी। साप्ताहिक बाजारों पर रोक लगी है। हालांकि, औद्योगिक गतिविधियों और जरूरी सेवाओं के आवागमन पर कोई रोक नहीं है। इस दौरान दूध, दवाई, पार्सल आदि जरूरी कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ को रोकने और आवागमन को सीमित करने के उद्देश्य से होम डिलिवरी सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें राज्य से बाहर नहीं जाएंगी। 17 मई तक के लिए लगे आंशिक लॉकडाउन को जिले के सभी अधिकारी सख्ती से पालन करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 30 अप्रैल से आंशिक लॉकडाउन लागू है, जो 03 मई तक के लिए था लेकिन बाद में 06 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था। इसमें भी विस्तार करते हुए योगी सरकार ने 10 मई तक लागू कर दिया था। अब इसे बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। ऐसे में अगर कर्फ्यू हटा लिया जाता तो हालात और खराब हो सकते थे। वहीं 14 मई को ईद है, ऐसे में बाजारों भारी भीड़ होने की आशंका है। इस सब को देखते हुए सरकार राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही थी। जिसके बाद अब ये घोषणा की गई है। पिछले एक हफ्ते में लॉकडाउन के चलते राज्य में एक्टिव मामलों में 50 हजार से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है। ऐसे में सरकार लॉकडाउन हटा कर जोखिम नहीं लेना चाहती।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कोरोना वारियर्स को लेकर किया बड़ा ऐलान, आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख
उन्होंने बताया कि प्रदेश में आ रही फ्लाइट्स पर भी कुछ पाबंदी लगी हुई हैं। सीएम ने विमान सेवा से प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने का आदेश दिया है और यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि विमान सेवा के माध्यम से प्रदेश से जाने वाले लोग भी निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही जाएं और रेल से आने वाले यात्रियों की पूरी सूची प्राप्त की जाए। साथ ही उनकी स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं।