बीजेपी प्रत्याशी ने कहा- सुनो भाई साहब…भाड़ में जाए पार्टी

मध्य प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी की चर्चा जोरों पर है। अभी बीते दिनों जहां कांग्रेस नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी के विषय में विवादित बयानबाजी कर उन्हें मीडिया की हेडलाइन बना दिया था। वहीं अब इमरती देवी ने खुद विवादित बयानबाजी कर विपक्ष को हमला करने का मौका दे दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे जनता से रूबरू होती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में इमारती देवी एक शख्स से बात करती दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह कह रही हैं कि ‘सुनो भाई साहब, कोई भी हो। जहां इमरती खड़ी हो जाएगी, वहां हिंदुस्तान खड़ो नहीं हो जाएगा। डबरा बालिन के संगे इमरती देवी तुम्हाई लड़ाई लड़ रही। पार्टी-पार्टी जाए भाड़ में।

इमरती देवी का वीडियो 23 अक्टूबर को हुई केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की जनसभा से पहले का बताया जा रहा है। इमरती देवी का वीडियो विपक्ष के लिए हथियार साबित हो रहा है। विपक्ष ने इमरती देवी को घेरना भी शुरू कर दिया है।

कांग्रेस के प्रवक्ता और प्रदेश मीडिया प्रभारी केके शर्मा ने ट्वीट कर के वीडियो भी पोस्ट किया और कहा कि एक तरफ सिंधिया कहते हैं कि यह चुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नहीं है, यह चुनाव मेरा है। वहीं उनकी खास मंत्री इमरती देवी का यह बयान बताने के लिए काफी है कि महाराज और बीजेपी में कुछ ठीक नहीं चल रहा।

यह भी पढ़ें: बिहार की जनता के लिए वादे ही वादे, राजद ने भी जारी किया अपना घोषणा पत्र

गौरतलब है कि अभी बीते दिनों बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी उस वक्त चर्चा में रही थी, जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें आइटम कह दिया था। इस मामले को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ था। मामले में चुनाव आयोग ने कमलनाथ से जवाब भी मांगा था।

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है। उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।