लखनऊ । जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टेंडर प्रक्रिया में धांधली को खत्म करने व पारदर्शिता लाने के लिए जेम पोर्टल और ई-टेंडर को अनिवार्यता कर दी है । वहीं दूसरी ओर सरकारी पदों पर बैठे जिम्मेदार अधिकारियों में उनके आदेश को दरकिनार करते हुए इसमें भी सेंधमारी कर ले रहे हैं।
जेम पोर्टल और ई-टेंडरिंग के इतर अभी भी चहेते ठेकेदारों को ठेका दिया जा रहा है। और तो और जिस काम के लिए अभी तक टेंडर जैसी जरूरी प्रक्रिया तक भी पूरी न हुई हो वह काम अपने चहेते ठेकेदार से कराया भी जाने लगा है। शिकायत मिलने पर फिलहाल इस निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। लेकिन बिना टेंडर किए निर्माण कार्य शुरु होने की दशा में आप जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि की मंशा साफ समझ सकते हैं।

दरअसल चिनहट द्वितीय वार्ड के अंगर्तन आने वाला गुलाम हुसेनपुरवा विभूतिखण्ड गोमतीनगर में हाल ही में एक नाले का निर्माण कार्य शुरु हुआ। इस वार्ड के पार्षद शैलेन्द्र वर्मा ने 2 अगस्त 2024 को वकायदे अपने फेसबुक वॉल पर नारियल फोड़ते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की।

पार्षद शैलेन्द्र वर्मा ने लिखा कि चिनहट द्वितीय वार्ड के अंतर्गत गुलामहुसैन पुरवा गांव में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जनता के बीच वाहवाही लुटने की उनकी मंशा पर सोशल मीडिया ने पानी फेर दिया।

लोग इस बात की चर्चा करने लगे की पार्षद कोटे का अभी तक कोई टेंडर हुआ ही नहीं तो महाशय जनता की बीच अपनी झूठी राजनीति कैसे चमका रहे हैं। इस बात को लेकर अब अगल राजनीति शुरु हो गई। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की। शिकायत मिलने पर आनन-फानन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने निर्माण कार्य फिलहाल बंद करा दिया। इस बारे में नगर निगम के जेई विकास ने अनभिज्ञता जताते हुए निर्माण कार्य से जुड़ी तस्वीर सांझा करने की बात कही। फोटो मिलने के बाद उन्होंने इस मामले में चुप्पी साध ली है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine