प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की केंद्र सरकार को आज 8 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. केंद्र की मोदी सरकार को अपने 8 सालों की उपलब्धियों के बारे में बताएगी ही, विपक्षी कांग्रेस ने भी इसके लिए खास तैयारी की है. कांग्रेस पार्टी (Congress) इस अवसर पर मोदी सरकार के 8 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी. कांग्रेस महासचिव अजय माकन (Ajay Maken) और रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे.
सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के कम्युनिकेशन विभाग ने तैयार किया है. इस रिपोर्ट कार्ड में मोदी सरकार की कथित नाकामियों जैसे अर्थव्यवस्था, विदेश नीति, सांप्रदायिक सौहार्द और महंगाई के मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया है.
नवनीत राणा को आ रहे धमकी भरे कॉल, फिर से हनुमान चालीसा करेंगी तो कर दी जाएगी हत्या
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस रिपोर्ट कार्ड में बताया गया है कि बेरोजगारी चरम पर है और इसने 45 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. महंगाई लगातार बढ़ रही है और खासतौर पर जरूरी चीजों के दाम लगातार पढ़े हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक तौर पर ऊपर पहुंच चुकी हैं और रुपया भी डॉलर के मुकाबले अपने निम्नतम स्तर तक गिर गया है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी गिर रहा है और इस तरह से देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है.