देश में फैले कोरोना प्रकोप के बीच कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार पत्र भेजे जा रहे हैं। अबभी बीते दिनों जहां कांग्रेस अड़ ह्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था। वहीं अब कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है। दरअसल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कोविड मरीजों के लिए 500 बिस्तर और मेडिकल ऑक्सीजन कंसंट्रेशन प्लांट लगवाने की अपील की।
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से की ये मांग
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी से मदद मांगते हुए लिखा कि पहले भी मैंने कई बार कहा है कि मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के पिछड़े जिलों में आता है, यहां के लोगों की औसत आय गरीबी रेखा से नीचे है।
अधीर रंजन चौधरी ने लिखा कि मुर्शिदाबाद के लोग संकट में जी रहे हैं, कोरोना वायरस महामारी ने यहां के लोगों की जिंदगी को दूभर कर दिया है। इस संकट की स्थिति में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करूंगा कि वह कई अन्य राज्यों की तरह मुर्शिदाबाद जिलें में भी PM केयर्स फंड से आपात मरीजों के लिए 500 बेड का डीआरडीओ हॉस्पिटल बनवाएं, साथ ही मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑक्सीजन कंसंट्रेशन प्लांट मुहैया कराएं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की तारीफ़ करके बुरे फंसे सलमान खुर्शीद, बीजेपी ने पढ़ाया लोकतंत्र का पाठ
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि इसके लिए पीएम केयर्स फंड के पैसा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।’ अधीर रंजन चौधरी के इस खत पर अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, कांग्रेस नेता को उम्मीद है कि पीएम मोदी उनके अनुरोध को संज्ञान में लेंगे।