बीते दिनों अपने विवादित बयानों की वजह से कांग्रेस के सामने सियासी मुश्किलें खड़ी कर देने वाले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों पर उन्ही की पार्टी के नेताओं का चाबुक चला है। अभी बीते दिनों जहां पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपने सलाहकारों को काबू में रखने की सलाह दी थी। वहीं अब कांग्रेस प्रवक्ता और पार्टी सांसद मनीष तिवारी ने भी इन सलाहकारों को आड़े हाथों लिया है।
सिद्धू के सलाहकारों पर मनीष तिवारी ने बोला हमला
सिद्धू ने सलाहकार मालविंदर सिंह मल्ली और प्यारे लाल गर्ग ने बीते दिनों जहां विवादित बयानबाजी की थी। प्यारे लाल गर्ग ने बीते दिनों अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल खड़े किये थे। वहीं मालविंदर सिंह मल्ली ने अपने एक बयान ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर को अलग देश बताते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान ने कश्मीर पर जबरन कब्ज़ा कर रखा है।
सिद्धू के सलाहकारों के इन बयानों पर कांग्रेस प्रवक्ता और पंजाब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तीखी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से आग्रह करता हूं कि इसको लेकर गंभीरता से आत्ममंथन करें कि जो जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और जिनका स्पष्ट रूप से पाकिस्तान समर्थक रुझान है। क्या उन्हें कांग्रेस की पंजाब इकाई का हिस्सा होना चाहिए? यह उन सभी लोगों का मजाक है जिन्होंने भारत के लिए अपना खून बहाया है।
यह भी पढ़ें: कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अमित शाह को याद आया राम जन्मभूमि आंदोलन, दिया बड़ा बयान
बताया जा रहा है कि अपने सलाहकारों के बयानों की वजह से चौतरफा घिरने के बाद सिद्धू ने अपने इन दोनों सलाहकारों से जवाब तलब किया है। उन्होंने इन दोनों सलाहकारों को बातचीत के लिए पटियाला स्थित अपने घर पर बुलाया है। बताया यह भी जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत इस मामले में सभी पक्षों से बात करेंगे।