आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देजनर विपक्षी एकजुटता के प्रयास हौले-हौले आगे बढ़ रहे हैं। इस क्रम में कांग्रेस ने विपक्षी नेताओं को साधने की रणनीति को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है। इस की एक झलक गुरूवार को तब देखने को मिली जब राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के अगुवाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने उच्चसदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू से मिलकर सरकार की शिकायत की।

कांग्रेस अध्यक्ष करेंगी डिनर पार्टी का आयोजन
इस विपक्षी एकजुटता को अगले वर्ष उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल, गुजरात समेत सात राज्यों के विधानसभा चुनाव में और मजबूत करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 20 अगस्त को कांग्रेस-शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करने जा रही हैं।
इस बैठक में कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। बैठक के बाद शाम को सोनिया की ओर से इन नेताओं के लिए डिनर पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा। इस डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए विभिन्न विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान-तालिबान की जंग पर पाकिस्तान ने दिया बड़ा बयान, राष्ट्रपति गनी पर साधा निशाना
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी के इस डिनर पार्टी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित कई और विपक्षी नेता शामिल हो सकते हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा भी कि 20 अगस्त को होने वाली चर्चा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine