विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस के लोग जब कहते हैं कि चीन से भारत डरता है और उस डर की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी कुछ बोलने से डरते हैं। यही नहीं चीन की तरफ से भारत की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। लेकिन सरकार खामोश है। इस तरह के आरोपों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन का नाम लेने से ना तो सरकार ना ही कोई शख्स डरता है। चीन का नाम खुलकर लिया जाता है। सवाल यह है कि भारत चीन सीमा पर फौज की तैनाती किसने की है। दरअसल कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है और अपनी खामियों को छिपाने के लिए आधारहीन आरोप लगाते हैं। उनके इन आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस ने कहा कि वो स्टॉकहोम सिंड्रोम का सामना कर रहे हैं।
एस जयशंकर पर तीखा हमला
कांग्रेस ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर पर एक तीखा हमला किया और कहा कि हालांकि वह राहुल गांधी पर हमला करना चाहते थे। लेकिन उन्होंने सशस्त्र बलों का अपमान किया जब उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था के विपरीत भारत एक छोटी अर्थव्यवस्था है। जब आप ऐसा कहते हैं, तो आपने सेना के शौर्य और गौरव को ठेस पहुंचाई है। इससे कोई भी दुनिया की महाशक्तियों से नहीं लड़ेगा। चीन पर अब तक किसी ने ऐसा विवादित बयान नहीं दिया है। और वह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ‘यूपी में का बा’ बताने के चक्कर में लोक गायिका नेहा राठौर बुरी फंसी, अब देना होगा इन बातों का जवाब
चीनी आक्रमण की वे तस्वीरें क्या हैं? उनकी क्या प्रतिक्रिया है कि हमारे गश्त बिंदु अब बफर जोन बन गए हैं? पुल के निर्माण के बारे में क्या? क्या आपने पीएम मोदी को दुनिया के सामने यह दावा करने की सलाह दी कि कोई चीनी घुसपैठ नहीं हुई है?” जयशंकर जी, क्या यह सरकार को आपकी सलाह है कि इससे ध्यान भटकाया जाए?क्या आप स्टॉकहोम सिंड्रोम से पीड़ित हैं?
क्या होता है स्टॉकहोम सिंड्रोम
क्राइम विशेषज्ञ और मनोविज्ञानी निल्स बेजरॉट ने स्टॉकहोम सिंड्रोम शब्द का इजाद किया था। जब कोई शख्स बंधक बनाया जाता है तो उसे अपने किडनैपर से ही सहानुभूति हो जाती है, भावनात्मक तौर पर जुड़ जाता है। किसी किसी केस में तो वो अपहरणकर्ता से प्यार भी करने लगता है। स्टॉकहोम सिंड्रोम में तीन तरह की स्थिति बनती है
पहला- बंधक को किडनैपर से लगाव हो जाता है
दूसरा-किडनैपर को बंधक से लगाव होता है।
तीसरा- दोनों को एक दूसरे से मोहब्बत हो जाती है।
बॉलीवुड में तीन फिल्में हाईवे, किडनैप और मदारी फिल्में बनी हैं। इन तीनों फिल्मों में किडनैपर से बंधक के लगाव को दिखाया गया है।