पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की जनशक्ति बढती ही जा रही है। इसी क्रम में एक बार फिर सूबे के दिग्गज नेता ने तृणमूल कांग्रेस के साथ आन एका फैसला लिया है। दरअसल, सिलीगुड़ी नगर निगम के सात नंबर वार्ड के पूर्व कांग्रेस पार्षद पिंटू घोष ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
कांग्रेस नेता ने थामा तृणमूल का दामन
मंगलवार को बर्दवान रोड स्थित एक भवन में आयोजित कार्यक्रम में सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव और दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार ने पिंटू घोष को पार्टी का झंडा थमाकर दल में शामिल किया। इस दौरान पिंटू के साथ वार्ड के कई अन्य लोगों ने भी तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा। वहीं, 11 नंबर वार्ड के भाजपा नेता कुशल अग्रवाल भी तृणमूल में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: बंगाल पर मंडरा रहा विभाजन का ख़तरा, कांग्रेस नेता ने बताया भाजपा की साजिश
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी में विधानसभा चुनाव से पहले और बाद से ही दल-बदल का सियासी खेल चल रहा है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व पार्षद सीमा साहा, माकपा के पूर्व पार्षद रामभजन महतो, कमल अग्रवाल और प्रीतिकना विश्वास तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।