केरल के वायनाड उपचुनाव के चलते कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी और राज्य के सीएम पिनाराई विजयन के बीच तीखी बहस छिड़ गई है और वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी बीच रविवार को प्रियंका गांधी ने सीएम को लेकर कहा, उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया है? उन्हें इसके बारे में बात करनी चाहिए. प्रियंका गांधी के इस बयान पर अब सीपीआई लीडर डी राजा ने पलटवार किया है.
डी राजा ने कहा, किसी ने उन्हें (प्रियंका गांधी) यह सिखाने के लिए नहीं कहा कि लेफ्ट को क्या करना चाहिए. लेफ्ट बेरोजगारी, महंगाई, केंद्र सरकार की विनाशकारी आर्थिक नीतियों के खिलाफ लड़ रही है. लेफ्ट वायनाड के लोगों के पुनर्वास के लिए लड़ रही है. उन्होंने वायनाड की बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा, वामपंथियों ने वायनाड की त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी. कोई भी लेफ्ट की भूमिका पर सवाल नहीं उठा सकता.
“इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए”
सीपीआई के नेता ने कहा, कांग्रेस को इस पर विचार करना चाहिए, उन्हें लेफ्ट से लड़ते समय इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए. कांग्रेस को लेफ्ट को अपना मुख्य दुश्मन नहीं मानना चाहिए. अगर कांग्रेस लेफ्ट को अपना मुख्य दुश्मन मानेगी तो इसका राष्ट्रीय राजनीति पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा.
#WATCH | Delhi: On Congress leader and candidate from Wayanad Lok Sabha by-elections, Priyanka Gandhi Vadra’s statement on Kerala CM Pinarayi Vijayan, CPI leader D Raja says, ” Nobody asked them to teach what left should do and left has been fighting against unemployment, price pic.twitter.com/lTpSt9Dnse
— ANI (@ANI) November 11, 2024
सीएम पिनाराई विजयन ने क्या कहा?
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने वायनाड के उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी को लेकर दावा किया था कि प्रियंका गांधी का जमात-ए-इस्लामी समर्थन कर रही है और वो जमात के समर्थन पर चुनाव लड़ रही हैं. इसी के बाद प्रियंका गांधी ने रविवार को उनके बयान पर पलटवार किया. प्रियंका गांधी ने कहा, चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा, मुद्दों से ध्यान नहीं भटकाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर जताया ऐतराज, की बड़ी मांग