भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस ने आज तक देश के मुस्लिम समुदाय को सिर्फ गुमराह करने का ही काम किया है जबकि भाजपा ने इस समुदाय को संगठन सहित हर जगह मान सम्मान दिया है। गुरुवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इसी तरह मुलायम सिंह और मायावती ने भी मुस्लिम समुदाय का सिर्फ वोटों की राजनीति के लिए ही इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर उन्हें नेता बनाने का काम कर रही है। भाजपा चुनावी मैदान में भी मुस्लिम कार्यकर्ताओं को उतार रही है। पंचायत चुनावों में भी काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि चलकर आए हैं। अल्पसंख्यक समाज के लोग पंचायत से लेकर लोकसभा तक जा रहे हैं। यह सब प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है।
उन्होंने दावा किया कि असम में अल्पसंख्यक वर्ग के समर्थन से भाजपा की सरकार आ रही है। सिद्दीकी ने मुस्लिम नेता ओवैसी को देश के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि जिस तरह जिन्ना ने हिंदू मुसलमान को बांटने का काम किया था। ओवैसी भी वही काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तज यही जहर बोया कि भाजपा हिंदुओं की पार्टी है जबकि भाजपा की स्थापना करने वालों में ही मुस्लिम समुदाय का सहयोग रहा है। मुसलमानों के सबसे बड़े नेता हाजी सिकंदर वक्त उस वक्त भाजपा के संस्थापक सदस्य थे। मुस्लिमों ने अपनी भागीदारी भाजपा के साथ सुनिश्चित नही की बस यह कमी रही है। लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे हैं और अल्पसंख्यक मोर्चा के लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में चौथा टेस्ट, पीएम मोदी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहन पहुंचे क्रिकेट प्रेमी
उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा बलिदान देने वालों की पार्टी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से ही आज कश्मीर स्वायत्त राज्य बना है। सिद्दीकी ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस सहित कई संगठनों ने मुस्लिम समुदाय को बांटने का काम किया है। मोदी सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के लिए शिक्षा रोजगार के संसाधन पैदा कर रही है जिससे वह समाज के अन्य वर्गों के साथ खड़े हो सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत में सभी वर्ग समान रूप से विकसित हो रहे हैं। मुफ्ती महबूबा पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान की एजेंट है।