बीते गुरूवार को कांग्रेस और सीपीएम द्वारा अचानक पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस से विशवास मत की मांग करने के मुद्दे को बीजेपी ने बड़ी साजिश करार दिया है। बीजेपी का कहना है कि यह मांग तीनों पार्टियों की मिलीभगत से की मांग की गई है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस-सीपीएम की इस मांग की वजह से तृणमूल कांग्रेस को अपनी ताकत दिखाने का मौका मिल जाएगा।
तृणमूल के खिलाफ कांग्रेस-सीपीएम ने बढ़ाया कदम
दरअसल बीते गुरूवार को कांग्रेस के अब्दुल मन्नान और सीपीएम के वरिष्ठ नेता सूजन चक्रवर्ती ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर तृणमूल कांग्रेस से विधानसभा में विश्वास मत की मांग की थी। इन दोनों पातियों का कहना था कि बड़ी संख्या में तृणमूल विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। ऐसे यह जानना जरूरी है कि तृणमूल के पास सरकार चलाने के लिए जरूरी नंबर है भी या नहीं।
यह भी पढ़ें: चीन की एक और नापाक हरकत का खुलासा, भारत के खिलाफ रच रहा बड़ी साजिश
इन दिनों द्वारा की गई इस मांग को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। बंगाल में बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता शमीक भट्टाचार्य ने कहा कि ये सीपीएम-कांग्रेस के साथ टीएमसी का एक गॉट आप गेम है क्योंकि विश्वास मत की मांग कर दोनों पार्टियां असल में टीएमसी को मौका दे रही हैं जिससे ये दिखा सकें कि उनके पास नंबर ठीकठाक हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह तृणमूल को एक मौका मिल जाएगा ये दिखाने के लिए कि पार्टी बिल्कुल भी बैकफुट पर नहीं है।