पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों के बीच एक सियासी जंग देखने को मिल रही है। इस सियासी जंग में सभी दल एक-दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप मढ़ रहे हैं। इसी क्रम में इस बार कांग्रेस ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। दरअसल, बंगाल इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी का नाम लेते हुए ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप मढ़े हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मुसलमानों को लेकर दिया बयान
दरअसल बंगाल चुनाव से पहले माकपा कांग्रेस गठबंधन को अंतिम रूप रेखा देने के लिए आयोजित वार्ता से पहले मीडिया से मुखातिब कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की मजबूती के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह एकमात्र ममता बनर्जी हैं।
2011 से पहले एनडीए के साथ ममता के गठबंधन का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि बीजेपी का बंगाल में नामोनिशान नहीं था लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हें यहां ना केवल लेकर आईं बल्कि मजबूत बनाया। इसके लिए बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको बीजेपी को राज्य में आने देने के लिए बंगाल के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। बंगाल के मुसलमानों से वोट मांगने से पहले ममता को स्वीकार करना चाहिए कि उनकी गलती के कारण ही बीजेपी को राज्य में खुद को मजबूत करने का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें: सेना के अपमान पर फूटा बीजेपी अध्यक्ष का गुस्सा, राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन के खिलाफ आप कुछ नहीं कर पाते हैं। कभी बलपूर्वक, छलपूर्वक, दरार पैदा कर किसान आंदोलन को खत्म करने की हजार कोशिशें की हैं, लेकिन आप कामयाब नहीं हुए। किसान का पक्ष कोई भी रखे सब आपके लिए दुश्मन है।