कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आस्था के नाम पर घोटाला करने का आरोप, फूंका पुतला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को कुंभ कोरोना जांच घोटले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर राज्यव्यापी आंदोलन का आगाज किया। इस दौरान राज्यभर के शहर और जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया गया।

रविवार को देहरादून में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में ऐस्ले हाॅल चौराहा पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जीरो टाॅलरेंस की बात करने वाली सरकार घोटालों में आकंठ तक डूबी हुई है।

इस मौके पर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी आपदा में अवसर ढूंढने का प्रयास राज्य के लिए शर्मनाक है। सरकार की नाक के नीचे करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया गया। यह सरकार जनता को सच्चाई बताने से परहेज कर रही है। इससे साफ हो गया कि राज्य सरकार का आमजन से कोई लेना-देना नहीं है। 

यह भी पढ़ें: बिहार में मची बड़ी सियासी हलचल, तेजस्वी के लिए अचानक बदल गए चिराग पासवान के सुर

पुतला दहन करने वालों में प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली,डाॅ.प्रतिमा सिंह, सूरत सिंह नेगी, मेघ सिंह,नवीन पयाल, नीनू सहगल,संजय शर्मा,कमलेश रमन, अरूण शर्मा, सुनेहरा,पुनीत कुमार,अर्जुन सोनकर,रमेश कुमार मंगू, आशीष,सचिन थापा,सुभाष धस्माना,विकास पाल, कमल कुमार शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...