मुलायम की भतीजी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप, बताई सपा की चाल

समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बहन संध्या यादव के मैनपुरी से जिला पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनने पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने इसे भाजपा तथा सपा मुखिया के परिवार का आपसी सांठगांठ बताया। उन्होंने मुसलमानों से जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है।

मुलायम सिंह यादव की भतीजी का भाजपा में जाना, सपा-भाजपा की है आपसी सांठगांठ – शाहनवाज आलम

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि मुलायम सिंह यादव की भतीजी और सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव का भाजपा प्रत्याशी के बतौर घिरोर के वार्ड नम्बर 18 से प्रत्याशी बनना साफ करता है कि मुलायम सिंह यादव अपने सजातीय वोटों को जरूरत पड़ने पर भाजपा में ट्रांसफर कराने का जो काम पिछले 30 सालों से छुपकर करते थे वो अब उनका कुनबा खुलेआम करने लगा है।

मुलायम सिंह पिछले 30 साल से भाजपा को जरूरत के हिसाब से कराते रहे वोट ट्रांसफर

शाहनवाज आलम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को योगी सरकर द्वारा वाई प्लस सुरक्षा दिया जाना, नोएडा विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार मामले में रामगोपाल यादव को बचाने के लिये आजम खान को बली का बकरा बनाकर जेल भिजवाने के बाद अब मुलायम सिंह की भतीजी का भाजपा में चले जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

जिला पंचायत चुनाव में मुसलमान दें कांग्रेस प्रत्याशी को वोट : शाहनवाज आलम

यह भी पढ़े: रमजान को लेकर एडवाइजरी जारी, सेहरी के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक

शाहनवाज आलम ने कहा कि मुसलमानों को अब समझ लेना चाहिये कि जिस सपा को वो पिछले 30 साल से अपना 20 प्रतिशत वोट ट्रांसफर करके 5 प्रतिशत आबादी वाले नेता जी को ढो रहे थे वो और उनका परिवार अब खुलकर भाजपा के साथ चला गया है।